खेल
साउथ एशिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में भारत की जीत
08-Jul-2023 2:20 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर, 8 जुलाई । 5 से 8 जुलाई तक माले (मालदीव) में 13 वें साउथ एशिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप आयोजित किया गया । इसमें बिलासपुर के से पी आनंद राव ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 80 किलोग्राम वजन वर्ग में पांचवा स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता में भारतीय दल ने सबसे ज्यादा पदक प्राप्त करते हुए टीम चैंपियनशिप का खिताब भी भारत ने अपने नाम किया। भारतीय दल का नेतृत्व वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग एंड फिजिक फेडरेशन के सेक्रेटरी जनरल चेतन पठारे एवं पद्मश्री विश्व विजेता प्रेमचंद डोगरा जी साउथ एशिया बॉडीबिल्डिंग एंड फिजिक् फेडरेशन के प्रेसिडेंट प्रशांत आप्टे एवं इंडियन बॉडीबिल्डर्स फेडरेशन की महासचिव श्रीमती हिरल शाह सेठ के नेतृत्व में किया गया। इस प्रतियोगिता में चैंपियन ऑफ चैंपियन का खिताब भी भारत के सरवानन मनी ने जीता।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


