खेल

एमसी इलेवन ने सिटी क्लब को किया पराजित
08-Jul-2023 2:19 PM
एमसी इलेवन ने सिटी क्लब को किया पराजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 जुलाई।
जिला हॉकी संघ राजनांदगांव के मार्गदर्शन में शकील अंसारी व  सुरजीत कौर स्मृति बालक/बालिका जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में किया जा रहा है। जिसके तहत सातवे दिन 2 मैच खेला गया। जिसके तहत पहला मैच सिटी क्लब विरुद्ध एमसी इलेवन  के मध्य खेला गया। मैच के पूर्व छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी, जिला हॉकी के पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक नीलम चंद जैन, वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी प्रकाश शर्मा, अजय झा, शिवा चौबे ने मैदान के मध्य जाकर खिलाडिय़ो से परिचय प्राप्त किया। 

पहला मैच सिटी क्लब विरुद्ध एमसी इलेवन के मध्य खेला गया। जिसमें सिटी क्लब के खिलाडिय़ों ने मैच के 8वें मिनट और 25वें मिनट में गीतेश और संस्कार के गोल से 0 के मुकाबले 2 गोल की बढ़त बनाई। मध्यांतर के बाद एम सी इलेवन के खिलाडिय़ों ने  मैच के 36वें मिनट में योगेश दिवेदी ने गोल किया। जिसके मुकाबले सिटी क्लब के टीम को 39वें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला, जिसे टीम के कप्तान लव यादव ने गोल में बदलकर स्कोर 3-1 पर ला दिया। एमसी इलेवन ने  मैच के 41वें मिनट में और 44वें मिनट में मनीष यादव और तौफीक अहमद के गोल से स्कोर 3-3 की बराबरी पर ला दिया। मैच के अंतिम समय मे मैच के 60वें मिनट पर अमित माथुर ने गोल करते एमसी इलेवन को 3 के मुकाबले 4 गोल से जीत दर्ज की।

दूसरा मैच यूथ क्लब विरुद्ध लालबाग के मध्य खेला गया। जिसमें यूथ क्लब ने 6वें मिनट में मनीष सोनी ने गोल करते 1 गोल की बढ़त बना ली थी, किन्तु 11वें मिनट में लालबाग के आदर्श ने गोल कर 1-1 की बराबरी कर दी। यूथ क्लब के खिलाडिय़ों ने 25वें मिनट में मनीष सोनी ने गोल कर 1 के मुकाबले 2 गोल की बढ़त बनाई। मैच के 38वें  मिनट में देवेन्द्र यादव ने गोल करते 2-2 का स्कोर कर लिया था।  मैच के अंतिम समय में दोनों ही टीम 2-2 के बराबरी पर रही। मैच में शकील अहमद, एम. रवि रॉव, किशोर धीवर, सुखदेव निर्मलकर,  चंद्रहास साहू ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
 


अन्य पोस्ट