खेल
बिलासपुर, 8 जुलाई। 19वी पुरूष एवं 13वी महिला अखिल भारतीय अंतर रेल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता 2023 का आयोजन उत्तराखण्ड राज्य के काशीपुर में दिनांक 03 जुलाई से 07 जुलाई, 2023 तक आयोजित की गयी । इस प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महिला वर्ग में जे. रामालक्ष्मी, संतोषी मांझी, रेशमा देवी एवं पुरुष वर्ग में विग्नेश कुमार, हरिओम खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया है ।
प्रतियोगिता के दौरान महिला वर्ग में 57 वेट कैटेगरी में जे. रामालक्ष्मी ने स्कॉट 170 किलोग्राम, बेंचप्रेस 120 किलोग्राम एवं डेड लिफ्ट 177.5 कुल 467.5 वजन उठाकर अपने वजन वर्गसमुह में स्वर्ण पदक प्राप्त की । वही 63 किलोग्राम वर्गसमुह में संतोषी मांझी ने स्कॉट 195 किलोग्राम, बेंचप्रेस 90 किलोग्राम।
वही 76 किलोग्राम वर्गसमुह में रेशमी देवी ने स्कॉट 215 किलोग्राम, बेंचप्रेस 105 किलोग्राम एवं डेड लिफ्ट 200 कुल 520 वजन उठाकर अपने वजन वर्गसमुह में स्वर्ण पदक प्राप्त की। एवं डेड लिफ्ट 182.5 कुल 467.5 वजन उठाकर अपने वजन वर्गसमुह में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
पुरुष वर्ग में विग्नेश कुमार के स्कॉट 135 किलोग्राम, बेंचप्रेस 80 किलोग्राम एवं डेड लिफ्ट 150 कुल 365 वजन उठाकर अपने वजन वर्गसमुह में चौथा स्थान प्राप्त किया। वही हरिओम के स्कॉट 380 किलोग्राम, बेंचप्रेस 287.5 किलोग्राम एवं डेड लिफ्ट 305 कुल 972.5 वजन उठाकर अपने वजन वर्गसमुह में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।


