खेल

यूथ क्लब ने एमसी इलेवन को 7-1 व लालबाग सिटी को 5-3 गोल से हराया
03-Jul-2023 3:14 PM
यूथ क्लब ने एमसी इलेवन को 7-1 व लालबाग सिटी को 5-3 गोल से हराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जुलाई।
जिला हॉकी संघ राजनांदगांव के मार्गदर्शन में स्व. शकील अंसारी व स्व. सुरजीत कौर स्मृति बालक/बालिका जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन अंतरष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में किया जा रहा है। जिसका रविवार को दूसरा दिन का पहला मैच यूथ क्लब विरुद्ध एमसी इलेवन के मध्य खेला गया। जिसमें यूथ क्लब ने 1 के मुकाबले 7 गोल से आसान सी जीत हासिल की यूथ क्लब ने आक्रामक पारी खेलते मैच के 7वें मिनट में राजेश निर्मलकर ने गोल कर  0 के मुकाबले 1 गोल की बढ़त बनाई। उन्होंने शुरूआत से ही अपना दबदबा बनाए रखा था और मैच को पूरी तरह से अपने फेवर में लेते अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। यूथ क्लब की ओर से ओम यादव ने 2 गोल, राजेश  निर्मलकर ने 3 गोल, खेमराज ने 1 व कारण साहू ने 1 गोल कर एक आसान सी जीत हासिल की।

दूसरा मैच लालबाग क्लब विरुद्घ सिटी क्लब के मध्य खेला गया। मैच प्रारंभ होने के पूर्व सत्यनारायण शर्मा वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी, शिवनारायण धकेता सचिव जिला हॉकी संघ, बालमुकुंद पटेल वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी ने मैदान की बीच जा कर खिलाडिय़ों के साथ परिचय प्राप्त किया। 

हॉकी संघ पदाधिकारी व उपस्थित सभी खिलाडिय़ों द्वारा छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष स्व. डीडी साहू (शिक्षक) के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई( उसके बाद दूसरा मैच लालबाग विरुद्ध सिटी क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें लालबाग की टीम ने अपने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते मैच के 5वें ही मिनट में टीम के पीयूष वर्मा ने गोल करते 1 गोल की बढ़त बना ली थी। जिसके बाद सिटी क्लब के खिलाडिय़ों ने भी अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करती रही और मैच के मध्यांतर तक और गोल करने का मौका लालबाग की टीम को नहीं दी। मैच के मध्यांतर तक स्कोर 1.0 ही था। मैच के मध्यांतर के बाद सिटी क्लब ने अपने खेल में बदलाव करत्ते मैच के 34वें मिनट में प्रांजल यादव ने गोल कर 1-1 की बराबरी पर ला दी। मैच के 38वें मिनट में सिटी क्लब के यजत ने गोल करते अपने टीम को 1 के मुकाबले 2 गोल की बढ़त दिला दी थी। जिसको लालबाग की टीम ने गोल की बराबरी करते मैच के 40वें मिनट में रेहान खान ने गोल करते 2-2 की बराबरी कर दी। दोनों ही टीमों के मध्य बड़ा रोमांचक मैच देखने को मिला, किन्तु लालबाग की टीम ने अपने खेल में बदलाव करते मैच के 42वें व 44वें मिनट में प्रकाश पटेल और अभिषेक ने गोल किया और मैच के 47वें मिनट में महावीर ने गोल किया, किन्तु मैच के अंतिम समय मे  सिटी क्लब के कुशल यादव ने किया, किन्तु लालबाग की बढ़त को पूरा नहीं कर पाई और लालबाग की टीम ने 3 के मुकाबले 5 गोल से जीत दर्ज की।

रविवार के मैच में किशोर धीवर, राजेश निर्मलकर, हारून खान सुखदेव निर्मलकर, चंद्रहास साहू ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी, जिला हॉकी संघ के सचिव  शिवनारायाण धकेता, उपाध्यक्ष भूषण सॉव, आयोजन सचिव प्रिंस भाटिया, हॉकी कोच अनुराज श्रीवास्तव, अशोक नागवंशी, छोटे लाल, ज्ञानचंद जैन, महेंद्र सिंह ठाकुर, संजीव पटेल, प्रकाश शर्मा, शिवा चौबे, विकास वैष्णव, विजय यादव, योगेश दिवेदी, दीपक यादव, कमल चौरसिया, कुलदीप कुजरेंकर, सन्तोष चोकन्द्रे, संदीप यादव, सचिन खोब्रागडे, पीताम्बर, शकील अहमद, अभिनव मिश्रा, खेमराज सिन्हा, सचिन खोब्रागडे, कृष्णा यादव आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट