खेल
नीरज चोपड़ा ने दूसरा डायमंड लीग 2023 खिताब जीता
01-Jul-2023 12:47 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लुसाने (स्विट्जरलैंड), 1 जुलाई )। ओलंपिक चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने शनिवार को सितारों से भरे मैदान में डायमंड लीग के लुसाने चरण में सीजन का लगातार दूसरा पोडियम फिनिश हासिल किया।
मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार अपने पांचवेें प्रयास में नीरज ने 87.66 मीटर भाला फेंककर दूसरों पर बढ़त बना ली। जर्मनी के जूलियन वेबर आखिरी प्रयास में केवल 87.03 मीटर ही भाला फेंक सके।
चोपड़ा ने अपना पहला प्रयास फाउल थ्रो के साथ शुरू किया। उन्होंने दूसरे प्रयास में 83.52 मीटर भाला फेंका।
25 वर्षीय भारतीय सुपरस्टार ने 5 मई को दोहा में 88.67 मीटर के करियर के चौथे सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ शीर्ष पोडियम फिनिश के साथ डायमंड लीग सीज़न की शानदार शुरुआत की थी। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


