खेल

वनडे विश्व कप क्वालीफायर : गलत एक्शन के चलते यूएसए के काइल फिलिप निलंबित
23-Jun-2023 12:22 PM
वनडे विश्व कप क्वालीफायर : गलत एक्शन के चलते यूएसए के काइल फिलिप निलंबित

 हरारे, 23 जून | अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाड़ी काइल फिलिप को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। हरारे में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर के लिए इवेंट पैनल द्वारा पुष्टि किए जाने के बाद कि तेज गेंदबाज की गेंदबाजी का एक्शन गलत है, यह निर्णय लिया गया।


आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में बताया कि 18 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के बाद अधिकारियों ने 26 वर्षीय खिलाड़ी के गलत एक्शन की रिपोर्ट की थी।

आईसीसी ने कहा, इवेंट पैनल ने फिलिप के गेंदबाजी एक्शन के मैच फुटेज की समीक्षा की और निष्कर्ष निकाला कि एक्शन गलत है और नियम 6.7 के अनुसार, उसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया जाता है।

फिलिप का निलंबन तब तक जारी रहेगा जब तक वह अपने गेंदबाजी एक्शन को सुधार नहीं लेता। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट