खेल

रोहित शर्मा के समर्थन में उतरे माइकल क्लार्क, बोले- एक हार से ख़राब कप्तान नहीं हो जाएंगे
19-Jun-2023 8:09 PM
रोहित शर्मा के समर्थन में उतरे माइकल क्लार्क, बोले- एक हार से ख़राब कप्तान नहीं हो जाएंगे

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल में हार के बाद से आलोचकों के निशाने पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क से समर्थन मिला है.

क्लार्क ने रोहित शर्मा को अच्छा कप्तान बताया है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, "मैं रोहित में भरोसा बनाए रखूंगा.मुझे लगता है कि वो बहुत अच्छे कप्तान हैं. "

इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेले गए टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हरा दिया था.

हार के बाद रोहित शर्मा के कई फ़ैसलों पर सवाल उठे थे. ख़ासकर टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने और आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने पर सवाल पूछे गए थे.

सुनील गावस्कर से जैसे कई दिग्गजों ने खराब प्रदर्शन को लेकर टीम की कड़ी आलोचना की थी.

लेकिन माइकल क्लार्क ने रोहित का समर्थन किया है.

उन्होंने कहा, " मुझे उनका आक्रामक तरीका पसंद है. वो जहां तक हो पॉजिटिव नज़र आते हैं. बतौर कप्तान उन्होंने काफी कामयाबी हासिल की है."

क्लार्क ने कहा आगे कहा, "सिर्फ़ इसलिए कि भारत ने फ़ाइनल नहीं जीता, रोहित शर्मा भारतीय टीम की अगुवाई करने के नाकाबिल नहीं हो जाते हैं."

उन्होंने कहा कि तथ्य ये है कि भारत इकलौती टीम है जिसने लगातार दो बार फ़ाइनल में जगह बनाई.

क्लार्क ने कहा, "एक फ़ाइनल हारने के बाद रोहित शर्मा ख़राब कप्तान और भारत ख़राब टीम नहीं हो जाएगी. " (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट