खेल
चेन्नई की जीत के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने की धोनी की तारीफ़, बताया बेहतरीन शख्सियत
30-May-2023 10:08 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
आईपीएल का ख़िताबी मुक़ाबला हारने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी की काफ़ी सराहना की है.
पोस्ट मैच सेरेमनी में हार्दिक पांड्या ने कहा कि अगर उन्हें हारना ही है तो वो धोनी से हारना चाहेंगे.
सोमवार को हुए मुक़ाबले में हार्दिक पांड्या की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 215 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन बारिश की वजह से चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला.
आख़िरी दो गेंदों पर चेन्नई को 10 रन की ज़रूरत थी और रवींद्र जडेजा ने एक छक्का और एक चौका मारकर ये मैच चेन्नई सुपरकिंग्स के खाते में डाल दिया.
इसके बाद हार्दिक पांड्या से जब सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि वो अपनी टीम पर गर्व करते हैं लेकिन आज किस्मत धोनी के साथ थी. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे