खेल

रफ़ाएल नडाल 19 साल में पहली बार नहीं खेलेंगे फ्रेंच ओपन
19-May-2023 8:42 AM
रफ़ाएल नडाल 19 साल में पहली बार नहीं खेलेंगे फ्रेंच ओपन

रफ़ाएल नडाल 19 सालों में पहली बार फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे.

14 बार मेन्स सिंगल ख़िताब जीतने वाले नडाल कूल्हे की चोट के कारण इस बार हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

उन्होंने कहा, "ये फ़ैसला मेरा नहीं हैं, मेरे शरीर का फ़ैसला है."

"अगला साल मेरा अखिरी टूर होगा- में ऐसा सोचता हूं. अगर मैं अभी चलता रहा, तो आगे मेरे लिए ये करना मुमकिन नहीं होगा."

'किंग ऑफ़ क्ले' के नाम से मशहूर नडाल ने फ्रेंच ओपन में 115 में से 112 मैच जीते हैं.

वो जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन में चोटिल होने के बाद से मैदान में नहीं उतर पाए हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट