खेल

धोनी की तारीफ़ में आकाश चोपड़ा बोले- कभी सोचा है...
11-May-2023 2:43 PM
धोनी की तारीफ़ में आकाश चोपड़ा बोले- कभी सोचा है...

नई दिल्ली, 11 मई ।  महेंद्र सिंह धोनी. वो क्रिकेटर जो जब कहीं भी दिखते हैं तो फैंस की आंखों में चमक आ जाती है.

आईपीएल के किसी भी मुकाबले के बाद धोनी से जुड़ी कोई न कोई चर्चा ज़रूर होती है.

आईपीएल-16 में बुधवार को दिल्ली के ख़िलाफ़ मैच में जब चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज़ तेज़ी से रन नहीं बना पा रहे थे, तब 42 की उम्र के क़रीब पहुंचे धोनी 222 की स्ट्राइक से रन बना रहे थे.

धोनी ने नौ गेंदों में 22 रन बनाए और इसी पारी के चलते चेन्नई की टीम जीत के क़रीब पहुंची.

मैच ख़त्म होने के बाद धोनी ने कहा, "यही मेरा काम है. मैंने टीम को बताया है कि मुझे यही करना है. मुझे ज़्यादा दौड़ाओ मत. मैं इसी की प्रैक्टिस कर रहा हूं और योगदान देकर ख़ुश हूं."

अब धोनी की इसी पारी के बाद आकाश चोपड़ा की भी प्रतिक्रिया आई है.

आकाश चोपड़ा ने ट्वीट किया, "कभी सोचा है कि चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ऐसा क्यों नहीं होता? किसी बल्लेबाज़ को बैटिंग ऑर्डर से अलग बैटिंग करने के लिए नहीं कहा जाता. गेंदबाज़ों के रोल भी तय हैं. आप कभी धोनी को बेसिक ग़लतियां करते हुए भी नहीं देखेंगे. धोनी की कमाल की कप्तानी की बात ना भी की जाए, तब भी कई बार मायने ये रखता है कि चीज़ें कितनी सामान्य रखी जाएं और धोनी ऐसा ही करते हैं." (bbc.com)


अन्य पोस्ट