खेल
आईपीएल में आज यानी रविवार को खेले जाने वाले पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ख़िलाफ़ टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है.
इस टूर्नामेंट में राजस्थान रॉयल्स फिलहाल टॉप पर बनी हुई है. टीम ने 6 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है.
वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर छठे स्थान पर है. हालांकि, बैंगलोर ने अपने आख़िरी मैच में पंजाब किंग्स पर 24 रन से जीत दर्ज की थी.
राजस्थान ने अपना आख़िरी मैच लखनऊ सुपर जायंट्स से गंवा दिया था.
आज के मुक़ाबले में भिड़ने वाली टीमें इस प्रकार हैं:
राजस्थान रॉयल्स: जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, जेसन होल्डर.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शहबाज़ अहमद, सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, विजय वैशाक, डेविड विली, मोहम्मद सिराज. (bbc.com/hindi)


