खेल
आईपीएल में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जा रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है.
यह मैच चेन्नई के मैदान खेला जा रहा है. चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने आईपीएल 2023 में अभी तक पांच मैच खेले हैं जिनमें से तीन मैच जीतकर वह अंक तालिका में तीसरे नंबर पर मौजूद है.
वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद की टीम ने पांच मैचों में से दो मैच जीते हैं और वह अंक तालिका में 9वें नंबर हैं.
आज के मैच में दोनों टीमें इस प्रकार से हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स- डेवन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, शिवम दूबे, मोईन अली, मथिसा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश थीक्षणा, आकाश सिंह
इंपैक्ट प्लेयर: अंबाती रायुडू, ड्वेन प्रीटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, राजवर्धन हंगारगेकर, शेख़ रशीद
सनराइज़र्स हैदराबाद- हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, उमरान मलिक
इंपैक्ट प्लेयर: अब्दुल समद, टी नटराजन, सनविर सिंह, ग्लेन फ़िलिप्स, मयंक डागर (bbc.com/hindi)


