खेल
भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह ने पीठ के निचले हिस्से के सफल ऑपरेशन के बाद बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में शुक्रवार से फ़ीज़ियो करना शुरू कर दिया है.
तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह का न्यूज़ीलैंड में ऑपरेशन किया गया था और इसके छह हफ़्ते बाद उन्हें एक्सरसाइज़ शुरू करने की सलाह दी गई थी.
बीसीसीआई के ऑनरेरी सेक्रेटरी जय शाह ने एक बयान में कहा है कि बुमराह की सर्जरी सफल रही और अब वो दर्द से पूरी तरह मुक्त हैं.
बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर की सेहत के बारे में भी अपडेट जारी कर कहा है कि इस बल्लेबाज़ की भी सर्जरी अगले हफ़्ते होगी.
पीठ में चोट की वजह से बुमराह सितम्बर 2022 से ही टीम से बाहर हैं और उन्हें एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर ही रहना पड़ा.
अगले दो महीनों में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फ़ाइनल मैच ओवल में होने वाला है और अगर वो फिट हुए तो इसमें खेल पाएंगे.
अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान हैं, लेकिन अपनी चोट के इलाज़ की वजह से मौजूदा आईपीएल मैचों से बाहर हैं.
ऑपरेशन के बाद दो हफ़्ते तक वो डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे, उसके बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी लौटेंगे. (bbc.com/hindi)


