खेल

आईपीएलः कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी ली
14-Apr-2023 8:55 PM
आईपीएलः कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी ली

IPL/BCCI


 

आईपीएल का 19वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ईडन गार्डेंस में खेला जा रहा है.

टॉस जीत कर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा ने सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा.

आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने तीन मैच खेले हैं. कोलकाता ने दो तो हैदराबाद ने एक मैच जीते हैं.

आईपीएल 2023 में प्रदर्शन

कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले मैच हार का सामना करना पड़ा था.

हालांकि दूसरे मैच में शार्दुल ठाकुर और तीसरे मुक़ाबले में रिंकू सिंह ने ज़ोरदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई.

दूसरी तरफ़ सनराइजर्स हैदराबाद पहले मैच में जॉस बटलर की बैटिंग और युजवेंद्र चहल की गेंदबाज़ी तो दूसरे मुक़ाबले में क्रुणाल पंड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन के आगे पस्त हो गया.

हालांकि तीसरे मैच में मयंक मार्कंडेय की दमदार गेंदबाज़ी और राहुल त्रिपाठी की नाबाद पारी की बदौलत उसे पहली जीत मिली.

केकेआर vs एसआरएच

दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल में 23 मैच खेले गए हैं.

इनमें से 15 में जीत हासिल कर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद की आठ जीत के मुक़ाबले कहीं आगे है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट