खेल

बॉस्केटबॉल खेल का विशेष कैम्प नांदगांव में 15 से
13-Apr-2023 2:41 PM
बॉस्केटबॉल खेल का विशेष कैम्प नांदगांव में 15 से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अप्रैल।
दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव विगत कई वर्षों से भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव एवं सर्वज्ञ राव बास्केटबॉल एकेड़मी के सहयोग से  छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिले के वनांचल एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों एवं वनांचल के रॉ-टेलेंट को खोजकर तराशने का कार्य कर रहा है।

इस वर्ष भी सरगुजा जिले के 40 बालिका खिलाडिय़ों के लिए एवं राजनांदगांव के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की बालिका खिलाडिय़ों के लिए विशेष बास्केटबॉल केम्प का आयोजन राजनांदगांव में आगामी 15 से 25 अप्रैल तक किया जा रहा है। इन खिलाडिय़ों के आवास एवं भोजन की व्यवस्था दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव में किया जाएगा। जबकि ट्रेनिंग एवं अन्य व्यवस्था भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव एवं सर्वज्ञ राव बास्केटबॉल एकेड़मी द्वारा की जाएगी, इन्हें भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव के अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक कालवा राजेश्वर राव एवं दिव्या धारावथ तथा सर्वज्ञ राव बास्केटबॉल एकेड़मी की संचालिका एवं अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक कालवा राधा राव द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान की जाएगी।

इन बालिका खिलाडिय़ों को सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ के सहयोग से सरगुजा जिले में संचालित विभिन्न कस्तुरबा गांधी छात्रावास की 2009, 2010, 2011एवं 2012 जन्म वर्ष वाली स्पीड वाली एवं उंचे कद की प्रतिभाशाली बालिका खिलाडिय़ों को चयनित किया गया है। ये रॉ-टेलेंटेड खिलाडी कल 15  अप्रैलको राजनांदगांव आ जाएंगे। इस केम्प के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को चयनित किया जाएगा। चयनित खिलाडिय़ों को दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव में नि:शुल्क प्रवेश देकर अन्य सभी व्यवस्था प्रदान की जाएगी। इन खिलाडिय़ों के रहने खाने व स्थानीय ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था स्कूल द्वारा की जाएगी।


अन्य पोस्ट