खेल
आईपीएल का 12वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है.
मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी कर रही है. दो विकेट गिरने के बाद आठवां ओवर डालने मिचेल सेंटनर आए और उन्होंने इस ओवर की दूसरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव को एक फ्लेट गेंद डाली.
इस गेंद को सूर्यकुमार यादव ने खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद पीछे खड़े महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में चली गई.
इसे लेकर धोनी ने आउट की अपील की लेकिन अंपायर ने आउट देने से मना कर दिया.
इसके बाद धोनी ने तुरंत डीआरएस (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) का इशारा किया और टीवी अंपायर ने रिव्यू करने के बाद सूर्यकुमार यादव को आउट दे दिया.
दरअसल गेंद सूर्यकुमार यादव के ग्लव्स को हल्की सी छूती हुई धोनी के हाथों में पहुंची थी. कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर 'धोनी रिव्यू सिस्टम' ट्रेंड करने लगा.
यूजर्स ट्विटर पर लिख रहे हैं कि डीआरएस का मतलब 'धोनी रिव्यू सिस्टम' है.
आईपीएल में हर टीम दो रिव्यू ले सकती हैं. अगर रिव्यू की अपील ख़ारिज हो जाए तो टीम को रिव्यू गंवाना होता है.
ऐसे में हर टीम सोच समझकर रिव्यू लेती है.
धोनी जब भारतीय टीम के लिए खेलते थे, तब भी डीआरएस को लेकर उनकी कॉल कई बार सटीक होती थीं. एक्सपर्ट और फैन्स इसके लिए उनकी तारीफ भी करते थे. (bbc.com/hindi)


