खेल
रायपुर, 8 अप्रैल। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर प्लेट ग्रुप इण्टर डिस्टिंक्ट टुर्नामेन्ट-2023 एक अप्रैल से प्रारम्भ हुआ। जिसमें सीनियर प्लेट ग्रुप इण्टर डिस्टिंक्ट टुर्नामेन्ट का मैच 5 से 7 अप्रैल तक शहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में दन्तेवाड़ा विरूद्ध कवर्धा के मध्य खेला जा रहा है। जिसमें दन्तेवाड़ा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दन्तेवाड़ा की टीम ने दूसरी पारी में 133 रन 10 विकेट 42.2 ओवर में बनाए। जिसमें दन्तेवाड़ा की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए तौफिक अहमद 70 रन, 98 बॉल, 7 चौका, 2 छक्का, पार्थ श्रीनिवास 15 रन, 30 बॉल, 3 चौका, 0 छक्का, पर बनाए।
कवर्धा की टीम की तरफ से दूसरी पारी में बालिंग करते हुए विकास यादव 8.0 ओवर, 14 रन, 3 विकेट, सूर्यकांत तिवारी 10.0 ओवर, 27 रन, 2 विकेट, जितेन्द्र यादव 5.0 ओवर, 11 रन, 2 विकेट, लिए।
कवर्धा की टीम ने दूसरी पारी में 27 रन 2 विकेट 8.0 ओवर में बनाए। जिसमें कवर्धा की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए शुुभम खत्री 124 रन, 8 बॉल, 2 चौका, 0 छक्का, नश्रवण कुमार मीणा 8 रन, 6 बॉल, 2 चौका, 0 छक्का, पर बनाए।
दन्तेवाड़ा की टीम की तरफ से दूसरी पारी में बालिंग करते हुए-नाम-हर्ष दुब्ब 3.4 ओवर, 15 रन, 1 विकेट, नाम-अभिनिवेश रेडड्ी 3.0 ओवर, 11 रन, 1 विकेट, लिए।
मैच का विवरण - दन्तेवाड़ा
पहली पारी 226 रन 10 विकेट 67.5 ओवर।
दूसरी पारी 133 रन 10 विकेट 42.2 ओवर।
कवर्धा
पहली पारी 333 रन 10 विकेट 109.1 ओवर।
दूसरी पारी 27 रन 2 विकेट 8.0 ओवर।


