खेल
सायना नेहवाल आल इंग्लैंड ओपन से हटीं
15-Mar-2023 4:13 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 15 मार्च | भारत की सायना नेहवाल आल इंग्लैंड ओपन 2023 से हट गयी हैं जिसका कारण अभी तक पता नहीं है।
रिपोटरें के अनुसार सायना की जगह सिंगापुर की यियो जिया मिन ने ली है।
इस बीच भारतीय स्टार लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल के पहले राउंड में विश्व के पांचवें नंबर के खिलाड़ी चोउ तिएन चेन को हराया जबकि एच एस प्रणय ने विश्व के 24वें नंबर के चीनी ताइपे के वांग जू वेई को मंगलवार को हराया।
प्रणय ने 49 मिनट में ओपनिंग मुकाबला 21-19, 22-20 से जीत लिया। उनका राउंड 16 में तीसरी सीड इंडोनेशिया के एंथनी सिनिसुका गिंटिंग से मुकाबला होगा।
पिछले साल आल इंग्लैंड के फाइनल में पहुंचने वाले लक्ष्य ने चीनी ताइपे के तिएन चेन को 21-18, 21-19 से हराया। (आईएएनएस)|
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


