खेल
तीसरे लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) का शुक्रवार को दोहा में आगाज़ हुआ. टूर्नामेंट का पहला मुक़ाबला गौतम गंभीर की इंडिया महाराजा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफ़रीदी की एशिया लॉयन्स के बीच खेला गया.
हालांकि, गौतम गंभीर की टीम इस मुक़ाबले में 9 रनों से हार गई लेकिन सोशल मीडिया पर मैच के रिज़ल्ट से ज़्यादा उनकी और शाहिद अफ़रीदी की एक तस्वीर की चर्चा हो रही है.
ये तस्वीर टॉस के समय शाहिद अफ़रीदी और गौतम गंभीर के हाथ मिलाने की है. तस्वीर में अफ़रीदी हंसते हुए हाथ मिला रहे हैं जबकि गौतम गंभीर का चेहरा थोड़ा उखड़ा सा लग रहा है.
इस तस्वीर पर चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि गंभीर और अफ़रीदी रिटायरमें से पहले ख़ेल के दौरान मैदान में कई बार बहस में उलझ चुके हैं. इस तस्वीर पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
एलएलसी लीग में तीसरी टीम ऑस्ट्रेलियाई पूर्व खिलाड़ी एरॉन फ़िंच की है. इस लीग का फ़ाइनल मुक़ाबला 20 मार्च को खेला जाएगा. (bbc.com/hindi)


