खेल

टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में कैसे मनाई जा रही है होली?
08-Mar-2023 5:11 PM
टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में कैसे मनाई जा रही है होली?

 

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया गुरुवार से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टेस्ट सिरीज़ का चौथा और आखिरी मैच खेलने उतरेगी.

उससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी बुधवार को जम कर होली खेले. देखें ये वीडियो.

अहमदाबाद में खेले जाने वाला आखिरी टेस्ट टीम इंडिया के लिए बहुत अहम है.

इसे जीतने पर न केवल उसे इस साल जून में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में जगह मिलेगी बल्कि बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सिरीज़ ट्रॉफ़ी में ऑस्ट्रेलिया पर उसकी बादशाहत भी बनी रहेगी.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया पहले ही पहुंच गया है.

टीम इंडिया 2016-17 से अब तक ऑस्ट्रेलिया से लगातार तीन टेस्ट सिरीज़ जीत चुकी है.

अहमदाबाद टेस्ट जीतने पर यह उसकी ऑस्ट्रेलिया पर लगातार चौथी टेस्ट सिरीज़ की जीत होगी.

वहीं अगर यह टेस्ट भारत हार भी जाता है तो सिरीज़ 2-2 से बराबरी पर रहेगी और चूंकि बॉर्डर-गावस्कर सिरीज़ का पिछला विजेता भारत है तो इस ट्रॉफ़ी पर उसका ही कब्जा बरकरार रहेगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट