खेल

वर्ल्ड कप के लिए चैंपियन महिला बॉक्सरों को नहीं चुना तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
06-Mar-2023 8:27 PM
वर्ल्ड कप के लिए चैंपियन महिला बॉक्सरों को नहीं चुना तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

MANJU RANI


बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए न चुने जाने पर तीन महिला मुक्केबाजों ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

महिला बॉक्सिंग की मौजूदा तीन चैंपियनों मंजू रानी, शिखा नरवाल और पूनम पूनिया ने दिल्ली हाई कोर्ट में नेशनल बॉक्सिंग फेडरेशन को चुनौती देते हुए पूछा है कि चैंपियनशिप के लिए उनका चयन क्यों नहीं हुआ.

दिल्ली हाई कोर्ट ने महिला बॉक्सरों की याचिका मंजूर कर ली है. मंगलवार को इस पर सुनवाई होगी.

महिला मुक्केबाजों ने अपनी याचिका में कहा है कि दिसंबर 2022 में भोपाल में आयोजित चैंपियनशिप के सभी गोल्ड मेडल विजेताओं को चुना गया है. उन्होंने भी गोल्ड मेडल जीता था लेकिन उन्हें क्यों नहीं चुना गया?

याचिका में कहा गया है, ‘’ याचिकादाता महिला बॉक्सरों ने संबंधित अधिकारियों से अपने नामों पर विचार करने की मांग की थी लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ.

2019 की वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाली मंजू रानी ने कहा, ‘’जब राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीतने वाली नौ अन्य महिला बॉक्सरों का चयन सीधे हो सकता है तो फिर उनका क्यों नहीं.‘’

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ उन्होंने बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया से इस पर सफाई मांगी थी लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट