खेल
एक दिन और दो रिकॉर्ड, मिलिए हरमनप्रीत कौर से
21-Feb-2023 11:24 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महिला टी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप में भारत ने सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है.
भारत ने आयरलैंड को पांच रनों से हराया. मैच पर बारिश का संकट भी मंडराया था.
ये मैच अपनी जीत, बारिश के अलावा एक वजह से और चर्चा में रहा.
टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच में दो रिकॉर्ड अपने नाम किए.
हरमनप्रीत कौर 150 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं.
इसके साथ ही हरमनप्रीत कौर ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबलों में अपने तीन हज़ार रन भी पूरे किए हैं.
हालांकि टी-20 वर्ल्डकप में हरमनप्रीत कौर के प्रदर्शन से कुछ फैंस को निराशा हुई है क्योंकि उनके बल्ले से बहुत ज़्यादा रन नहीं निकले हैं. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


