खेल
दिल्ली टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया, सिरीज़ में 2-0 से आगे
19-Feb-2023 2:35 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 19 फरवरी । दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया है.
115 रन के लक्ष्य को भारत ने केवल चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.
भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद रहते हुए सबसे ज़्यादा 31 रन बनाए.
इस मैच में कुल 10 विकेट हासिल करने और पहली पारी में 70 रन बनाने वाले रवींद्र जडेजा को 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया.
जडेजा नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी मैन आफ द मैच बने थे.
वो मैच भारत ने एक पारी और 132 रन से जीता था.
रोहित शर्मा ने भी 31 रन का योगदान दिया.
विकेटकीपर एस भरत ने 23 और विराट कोहली ने 20 रन का योगदान दिया. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


