खेल
नई दिल्ली, 18 फरवरी । कप्तान जयदेव उनादकट के शानदार प्रदर्शन के बूते बंगाल को नौ विकेट से हराकर सौराष्ट्र नया रणजी चैंपियन बन गया है.
कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए फाइनल मुक़ाबले ने तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनादकट ने कुल नौ विकेट लिए. उन्होंने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में छह विकेट लिए.
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बंगाल ने पहली पारी में 174 रन बनाए थे. दूसरी पारी में उसने 241 रन बनाए. वहीं सौराष्ट्र ने पहली पारी में 404 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था.
अपने स्टार बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा की अनुपस्थिति में खेल रहे सौराष्ट्र ने खेल के हर विभाग में मेज़बान टीम को पीछे छोड़ दिया.
सौराष्ट्र की पहली पारी में दो को छोड़कर उसके क़रीब सभी बल्लेबाज़ों ने योगदान दिया.
वहीं बंगाल की पहली पारी में शहबाज़ अहमद और अभिषेक पोरेल ही अर्धशतक बना पाए.
बंगाल की दूसरी पारी में भी केवल दो बल्लेबाज़ों अनुस्तूप मजूमदार और कप्तान मनोज तिवारी ने अर्धशतक लगाए. (bbc.com/hindi)


