खेल

तुर्की में आए भूकंप में घाना के फ़ुटबॉलर क्रिश्चन एत्सु की मौत
18-Feb-2023 8:03 PM
तुर्की में आए भूकंप में घाना के फ़ुटबॉलर क्रिश्चन एत्सु की मौत

 

तुर्की में आए भूकंप में घाना के फ़ुटबॉलर क्रिश्चन एत्सु की मौत हो गई है.

भूकंप के करीब दो हफ़्तों बाद उनका शव मलबे के नीचे मिला है.

क्रिश्चन एत्सु के एजेंट ने उनके निधन की पुष्टि की है.

31 साल के क्रिश्चन एत्सु प्रीमियर लीग में एवर्टन, चेलसा और न्यूकैसल फ़ुटबॉल क्लब के लिए खेल चुके हैं.

वह भूकंप के बाद छह फरवरी से लापता थे. हेते में उनका अपार्टमेंट भी भूकंप में ढह गया था.

क्रिश्चन एत्सु के क्लब हताएस्पोर ने शुरुआत में कहा था कि उन्हें बचा लिया गया है लेकिन चोटें आई हैं. पर बाद में सब बदल गया.

उनके एजेंट नाना सशीयर ने शनिवार को ट्वीट करके बताया, ''बहुत भारी मन के साथ मुझे ये बताना पड़ रहा है कि क्रिश्चन अत्सु का शव आज सुबह मिला है. उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.''

एत्सु हताएस्पोर क्लब से सितंबर 2022 में जुड़े थे और पांच फरवरी को हुए सुपरलीग मैच में जीत दिलाने वाला गोल किया था.

दक्षिण तुर्की और उत्तरी सीरिया में आए भूकंप में 40 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट