खेल
महिला टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप-2 के सबसे अहम मुक़ाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है.
यह इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम का तीसरा मुक़ाबला है. इससे पहले खेले गए अपने दोनों मुक़ाबले भारत जीत चुका है. वहीं इंग्लैंड की टीम भी अपने दोनों मुक़ाबले आसानी से जीत चुकी है.
इंग्लैंड ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है वहीं भारतीय टीम ने एक बदलाव करते हुए देविका वैद्य की जगह पर शिखा पांडे को लिया है.
दोनों टीमों के बीच हो रहे इस मैच की चर्चा टूर्नामेंट के पहले से थी क्योंकि अगर आगे कोई बड़ा उलटफेर न हुआ तो इसे जीतने वाली टीम ही ग्रुप-2 से नंबर एक टीम बनेगी.
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अब तक इस टूर्नामेंट में बड़े स्कोर नहीं किए हैं. आज हरमनप्रीत कौर एक रिकॉर्ड भी बनाने की कगार पर है.
हरमनप्रीत कौर को महिला टी20 क्रिकेट में तीन हज़ार रन पूरे करने के लिए 11 रन की ज़रूरत है.
आंकड़ों में इंग्लैंड कहीं आगे
बात अगर आंकड़े की करें तो दोनों टीमों के बीच पिछले साल चार टी20 मैच खेले गए. तब दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीते थे.
वहीं टी20 वर्ल्ड कप में अब तक भारतीय महिला टीम इंग्लैंड को नहीं हरा सकी है. टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड 5-0 से आगे है.
अगर अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए टी20 मुक़ाबलों के आंकड़े को देखें तो यहां भी पलड़ा 19-07 से इंग्लैंड के पक्ष में काफी भारी है. (bbc.com/hindi)


