खेल
भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 8-1 से रौंदा
18-Feb-2023 2:17 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नयी दिल्ली 18 फरवरी भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका में अपने अभियान की शुरुआत मेजबान टीम पर 8-1 से शानदार जीत के साथ की।
भारत ने शुक्रवार को मैच के पहले मिनट से ही दबदबा बनना शुरू किया और टीम पूरे मुकाबले के दौरान हावी रही।
भारतीय टीम के लिए दीपिका सीनियर ने दो जबकि उपकप्तान रुजाता दादासो पिसल, ऋतिका सिंह , सुनलिता टोप्पो , दीपिका सोरेंग और अन्नू ने एक-एक गोल दागे।
दक्षिण अफ्रीका के लिए मिकेला ले रॉक्स ने सांत्वना गोल किया।
भारतीय जूनियर महिला टीम शनिवार और सोमवार को दक्षिण अफ्रीका अंडर-21 टीम के खिलाफ दो और मैच खेलेगी, यह टीम इसके बाद 24 और 25 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ दो मैच खेलेगी। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


