खेल

फिट हो चुकी सिंधू ने कहा, मैं आश्वस्त और सकारात्मक हूं
12-Feb-2023 8:42 PM
फिट हो चुकी सिंधू ने कहा, मैं आश्वस्त और सकारात्मक हूं

नयी दिल्ली, 12 फरवरी। बाएं पैर के स्ट्रेस फ्रेक्चर से पूरी तरह से उबरने के बाद फिट हो चुकी भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू मौजूदा सत्र की आगामी प्रतियोगिताओं को लेकर आश्वस्त और सकारात्मक हैं।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू ने कहा कि उनकी चोट ‘पूरी तरह से ठीक’ हो चुकी है और वह अपना खेलते हुए अपना सब कुछ झोंक देंगी।

अगस्त में बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों का महिला एकल स्वर्ण पदक जीतने के बाद चोट के कारण बाहर सिंधू ने इस साल की पहली प्रतियोगिता पेट्रोनास मलेशिया ओपन 2023 के साथ वापसी की थी लेकिन उन्हें पहले दौर में स्पेन की कैरोलिना मारिन के खिलाफ तीन गेम में हार का सामना करना पड़ा था। (भाषा)


अन्य पोस्ट