खेल
सीरी ए : लेचे, रोमा का मैच 1-1 से ड्रॉ
12-Feb-2023 12:34 PM
(Photo:Twitter/Paulo Dybala)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रोम, 12 फरवरी | फुटबॉल लीग सीरी ए के एक मुकाबले में पाउलो डायबाला की स्पॉट-किक से रोमा और लेचे के बीच मैच ड्रॉ हो गया। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मेजबान टीम ने सातवें मिनट में फेडेरिको बास्चिरोटो की मदद से शुरूआती बढ़त हासिल की।
17वें मिनट में जियालोरोसी ने बराबरी की शर्तों पर वापसी की जब डायबाला ने पेनाल्टी को बदलने के लिए अपना धैर्य बनाए रखा।
रोमा के पास खेल को पलटने के मौके थे, लेकिन लेचे के गोलकीपर व्लादिमिरो फालकोन ने कुछ शानदार सेव किए।
रोम स्थित एक अन्य टीम के लिए यह एक दुर्भाग्यपूर्ण दिन था क्योंकि अटलांटा ने लाजियो को 2-0 से हरा दिया।
एम्पोली और स्पेजिया का 2-2 से मैच ड्रॉ रहा। (आईएएनएस)|
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


