खेल

तुर्की में आए भूकंप में एक जानेमाने फ़ुटबॉल खिलाड़ी की मौत
08-Feb-2023 8:55 AM
तुर्की में आए भूकंप में एक जानेमाने फ़ुटबॉल खिलाड़ी की मौत

Yeni Malatyaspor


तुर्की में आए भूकंप में जानेमाने गोलकीपर अहमद आयप तुर्कसलैन की मौत हो गई है. उनके फ़ुटबॉल क्लब येनी मलात्यसपोर ने इसकी पुष्टि की है.

क्लब ने ट्विटर पर बताया, "हमारे गोलकीपर अहमद आयप तुर्कसलैन की भूकंप में मौत हो गई. हमें उन्हें नहीं भूलेंगे. वे एक बेहद अच्छे इंसान थे."

28 साल के तुर्कसलैन ने येनी मलात्यसपोर क्लब के लिए छह बार खेला था. वो साल 2021 में इस क्लब से जुड़े थे.

तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए भूकंप से अब तक 7,800 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोग अब भी मलबे के नीचे दबे हैं जिन्हें बचाने के लिए राहत कार्य जारी है.(bbc.com/hindi)


 


अन्य पोस्ट