खेल
नई दिल्ली, 18 जनवरी । भारत और न्यूजीलैंड के बीच हैदराबाद में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया है. ये मैच 1.30 बजे से शुरू होगा.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैच की सिरीज का आगाज़ बुधवार से हो रहा है और पहला मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है.
इससे पहले श्रीलंका के साथ खेली गई सिरीज़ में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया था. इस सिरीज में भारत ने 3-0 से जीत दर्ज की थी.अब न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टीम इंडिया दमदार प्रदर्शन जारी रखना चाहेगी.
टीम कैप्टन रोहित शर्मा ने कहा, "पिच अच्छी दिख रही है, थोड़ी सूखी है. हम कोशिश करेंगे कि हम दिन की रोशनी में गेंदबाज़ी करें, और वैसे ही स्कोर का पीछा करें जैसा श्रीलंका में किया था."
प्लेइँग इलेवन में हार्दिक, ठाकुर और किशन की जगह केएल राहुल, अय्यर और अक्षर पटेल को शामिल किया गया है.
भारत के प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमान गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुन्दर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज


