खेल

हर्ले गाला के विकल्प के रूप में यशाश्री भारतीय टीम में शामिल
17-Jan-2023 9:32 PM
हर्ले गाला के विकल्प के रूप में यशाश्री भारतीय टीम में शामिल

दुबई, 17 जनवरी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दक्षिण अफ्रीका में चल रहे अंडर-19 महिला विश्व कप में हिस्सा ले रही भारतीय टीम में चोटिल हर्ले गाला के विकल्प के तौर पर यशाश्री सोपाधांधी को शामिल करने को मंगलवार को स्वीकृति दे दी।

आईसीसी ने बयान में कहा, ‘‘आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2023 की प्रतियोगिता तकनीकी समिति ने भारतीय टीम में हर्ले गाला के विकल्प के तौर पर यशाश्री सोपाधांधी को शामिल करने की स्वीकृति दे दी है।’’

हर्ले गाला के दाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी जिसके बाद टांके लगाने पड़े थे। इस चोट के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गईं और यशाश्री को उनके विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया था।

खिलाड़ी को बदलने की स्थिति में प्रतियोगिता तकनीकी समिति से स्वीकृति की जरूरत होती है और इसके बाद ही खिलाड़ी आधिकारिक रूप से टीम में शामिल हो सकता है। (भाषा)


अन्य पोस्ट