खेल

महिला अंडर 19 टी-20 वर्ल्ड कप: भारत ने यूएई को हराया
16-Jan-2023 6:29 PM
महिला अंडर 19 टी-20 वर्ल्ड कप: भारत ने यूएई को हराया

 

महिला अंडर 19 टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप डी के मुकाबले में भारत ने संयुक्त अरब अमीरात को 122 रन से हरा दिया है.

भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 219 रन बनाए. भारत की ओर से सबसे ज़्यादा 78 रन कप्तान शेफ़ाली वर्मा ने बनाए.

श्वेता सेहरावत में 74 और रिचा घोष ने 49 रन बनाए.

जवाब में यूएई की टीम की शुरुआत ख़राब रही. 40 रन पर उनके तीन विकेट गिर चुके थे.

उनका कोई भी बल्लेबाज़ 30 रन भी नहीं बना सका. उनकी ओर से सबसे ज़्यादा मिहिका गौर ने 26 रन बनाए.

पूरी टीम 5 विकेट पर 97 रन ही बना सकी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट