खेल

तालिबान की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने अफ़ग़ानिस्तान के साथ यूएई में सिरीज़ नहीं खेलने का फ़ैसला किया
12-Jan-2023 4:04 PM
तालिबान की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने अफ़ग़ानिस्तान के साथ यूएई में सिरीज़ नहीं खेलने का फ़ैसला किया

नई दिल्ली, 12 जनवरी ।  क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ वो सिरीज़ नहीं खेलेंगे क्योंकि तालिबान द्वारा महिलाओं पर बढ़ते प्रतिबंधों के बीच वो सिरीज़ को लेकर "आगे बढ़ने में सक्षम नहीं हैं."

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान को यूएई में आईसीसी सुपर लीग के तहत मार्च में तीन वनडे मैचों की एक सिरीज़ खेलनी थी. लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस सिरीज़ में हिस्सा नहीं लेने का फ़ैसला किया है.

उन्होंने कहा, "ये फ़ैसला हमने तालिबान के महिलाओं और लड़कियों पर शिक्षा, रोज़गार उनके पार्क और जिम जाने से जुड़े प्रतिबंध लगाने के फ़ैसले के बाद लिया है."

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड महिलाओं और पुरुषों के खेल को अफ़ग़ानिस्तान समेत दुनिया भर में बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से इस उम्मीद में बातचीत जारी रखेगा कि महिलाओं और लड़कियों की हालत उनके देश में बेहतर होगी."

अगस्त, 2021 में अफ़ग़ानिस्तान की सत्ता की बागडोर संभालते वक़्त तालिबान ने कहा था कि वो महिला अधिकारों को लेकर सख्त नहीं रहेंगे, हालांकि उसके बाद से उन्होंने कई प्रतिबंध लगाए हैं.

अगले तीन साल में अफ़ग़ानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को दो सिरीज़ खेलनी है. अगस्त, 2024 में तीन मैचों की टी-20 सिरीज़ और अगस्त, 2026 में एक टेस्ट और तीन टी-20 मैच प्रस्तावित हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट