खेल

जसप्रीत बुमराह चोट से नहीं उबर पाने के कारण श्रीलंका सिरीज़ से बाहर
09-Jan-2023 4:13 PM
जसप्रीत बुमराह चोट से नहीं उबर पाने के कारण श्रीलंका सिरीज़ से बाहर

नई दिल्ली, 9 जनवरी ।  भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के ख़िलाफ़ सिरीज़ में नहीं खलेंगे. चोट के कराण उन्हें सिरीज़ के बाहर कर दिया गया है.

बीसीसीआई ने जानकारी दी कि बुमराह, जिन्हें पहले श्रीलंका के ख़िलाफ़ तीन मैचों की सिरीज़ में शामिल किया गया था, उन्हें बोलिंग के लिए पूरी तरह तैयार होने में थोड़ा और समय लगेगा.

बीसीसीआई ने कहा, "ये कदम एहतिहात के तौर पर उठाया गया गया है."

श्रीलंका के ख़िलाफ़ पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा.  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट