खेल

एबीएस बैडमिंटन लीग के हर मैच में दिखा रोमांच
08-Jan-2023 8:24 PM
एबीएस बैडमिंटन लीग के हर मैच में दिखा रोमांच

रायपुर, 8 जनवरी। आंध्रा ब्राह्मण समाज द्वारा रविवार को सप्रे स्कूल में एबीएस बैडमिंटन लीग-23 का आयोजन किया गया। इसमें 12 वर्ष से 40+ आयु वर्ग के 30 बालक, बालिका और महिला पुरूष शामिल हुए। दिन भर चले मुकाबलों में आसान जीत के साथ कड़ी टक्कर के मैच खेले गए। अंत में समाज के अध्यक्ष आर. मुरली और अन्य पदाधिकारियों ने विजेताओं को ट्राफी और पराजित खिलाड़ियों को सांत्वना मैडल से उत्साह बढ़ाया। 

इन मैचों में अंडर -18 बालिका विजेता ए.अराधिता, उपविजेता ए.आनंदिता रहीं। इस वर्ग में ये दो ही थे। बालक वर्ग में बी.ऋषिकेश विजेता,वी.कार्तिक उपविजेता रहे।18-40 वर्ग पुरूष में एस के धनंजय, उपविजेता केवीएस.अखिलेश, महिलाओं में वी.गीता, उपविजेता ए. श्रीदेवी,40+ महिला वर्ग डी.लता विजेता और एस.राजेश्वरी, पुरूषों में विजेता डीएस.राव, उपविजेता रंगराजू रहे। इनके अलावा पुरूष ओपन डबल्स में धनंजय - ऋषिकेश विजेता, उपविजेता डीएस राव-अखिलेश,मिक्स डबल्स में ऋषिकेश -आनंदिता ने उदय-अराधिता को पराजित कर विजेता बने।रायपुर। आंध्रा ब्राह्मण समाज द्वारा रविवार को सप्रे स्कूल में एबीएस बैडमिंटन लीग-23 का आयोजन किया गया। इसमें 12 वर्ष से 40+ आयु वर्ग के 30 बालक, बालिका और महिला पुरूष शामिल हुए। दिन भर चले मुकाबलों में आसान जीत के साथ कड़ी टक्कर के मैच खेले गए। अंत में समाज के अध्यक्ष आर. मुरली और अन्य पदाधिकारियों ने विजेताओं को ट्राफी और पराजित खिलाड़ियों को सांत्वना मैडल से उत्साह बढ़ाया। 

इन मैचों में अंडर -18 बालिका विजेता ए.अराधिता, उपविजेता ए.आनंदिता रहीं। इस वर्ग में ये दो ही थे। बालक वर्ग में बी.ऋषिकेश विजेता,वी.कार्तिक उपविजेता रहे।18-40 वर्ग पुरूष में एस के धनंजय, उपविजेता केवीएस.अखिलेश, महिलाओं में वी.गीता, उपविजेता ए. श्रीदेवी,40+ महिला वर्ग डी.लता विजेता और एस.राजेश्वरी, पुरूषों में विजेता डीएस.राव, उपविजेता रंगराजू रहे। इनके अलावा पुरूष ओपन डबल्स में धनंजय - ऋषिकेश विजेता, उपविजेता डीएस राव-अखिलेश,मिक्स डबल्स में ऋषिकेश -आनंदिता ने उदय-अराधिता को पराजित कर विजेता बने।


अन्य पोस्ट