खेल
भारत-श्रीलंका टी20 मैच में शनिवार को सूर्यकुमाव यादव की धुआंदार बल्लेबाज़ी की कप्तान हार्दिक पांड्या ने जमकर तारीफ़ की है
भारत ने टी20 सिरीज़ के अंतिम मैच में जीत हासिल कर 2-1 से सीरीज़ अपने नाम कर ली.
राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हुए इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 45 गेंदों में शतक जड़कर भारत की स्थिति को काफ़ी मजबूत कर दिया है.
उन्होंने 51 गेंद में नाबाद 112 रन बनाए. टी-20 मैचों में सूर्यकुमार का ये तीसरा शतक था.
उनकी तूफ़ानी बल्लेबाज़ी के दम पर भारत पहाड़ जैसा स्कोर बनाने में कामयाब रहा. भारत ने श्रीलंका को पांच विकेट के नुक़सान पर 229 रनों का लक्ष्य दिया था.
वहीं, श्रीलंका ने इसके जवाब में 16.4 ओवर में 137 रन बनाये.
सूर्यकुमार यादव के इस शानदार प्रदर्शन पर कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, ''वो अपनी बल्लेबाज़ी से हर पारी में सभी को हैरान कर रहे हैं. एक तरह से वो कहते हैं कि बल्लेबाज़ी कितनी आसान है.''
उन्होंने कहा, ''अगर मैं उन्हें गेंदबाज़ी कर रहा होता तो उनकी बल्लेबाज़ी, उनके शॉट देखकर मैं तो निराश हो जाता. उन्होंने अंधाधुंध खेला है.''
भारतीय बल्लेबाज़ ईशान किशन ने एक रन, शुभमन गिल 46 रन, राहुल त्रिपाठी 35 रन, हार्दिक पांड्या 4 रन और दीपक हुड्डा 4 रन बनाकर आउट हो गए थे.
इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने नए रिकॉर्ड भी बनाए-
ओपिनंग बल्लेबाज़ ना होने पर भी टी20 मैच में तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ हैं.
टी20 मैच में 1500 रन बनाने वाले सबसे तेज़ बल्लेबाज़. उन्होंने 45 टी20 मैचों में 1578 रन बनाए हैं. (bbc.com/hindi)


