खेल
यूनाइटेड कप: पेगुला की स्वीयाटेक पर सनसनीखेज जीत
06-Jan-2023 2:35 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सिडनी, 6 जनवरी | जेसिका पेगुला ने विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ईगा स्वीयाटेक पर 6-2, 6-2 से जीत दर्ज करते हुए अमेरिका को पोलैंड के खिलाफ शुक्रवार को 1-0 से बढ़त दिला दी।
पेगुला ने मैच में पांच बार स्वीयाटेक की सर्विस तोड़ी और अपनी सर्विस मात्र एक बार गंवाते हुए तीन बार की ग्रैंड स्लैम विजेता स्वीयाटेक के खिलाफ 2019 के बाद से पहली जीत दर्ज की।
पेगुला ने बेसलाइन से बेहतर खेल का प्रदर्शन किया और पहले सेट में 4-1 की बढ़त बनाने के बाद फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। (आईएएनएस)|
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


