खेल
हॉकी विश्व कप: गत चैंपियन बेल्जियम की टीम ओडिशा पहुंची
06-Jan-2023 2:20 PM
(Photo credit: Hokey India)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भुवनेश्वर, 6 जनवरी | गत चैंपियन बेल्जियम की टीम हॉकी विश्व कप में हिस्सा लेने शुक्रवार को ओडिशा पहुंच गयी। बेल्जियम ने चार साल पहले कलिंगा स्टेडियम में विश्व कप जीता था।
बीजू पटनायक इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर प्रशंसक भारी संख्या में विश्व की नंबर दो टीम से खेल के बड़े सितारों का स्वागत करने के लिए जमा थे।
बेल्जियम को पूल बी में जर्मनी, जापान और कोरिया के साथ रखा गया है। वह अपने अभियान की शुरूआत भुवनेश्वर में 14 जनवरी को कोरिया के खिलाफ मुकाबले से करेगा।
यदि बेल्जियम की टीम अपना खिताब बरकरार रखने में कामयाब रहती है तो वह पाकिस्तान (1978, 1982), जर्मनी (2002, 2006) और ऑस्ट्रेलिया (2010, 2014) के बाद लगातार दो खिताब जीतने वाली चौथी टीम बन जायेगी। (आईएएनएस)|
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


