खेल
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सिरीज़ के दूसरे मैच में भारत की हार के लिए अर्शदीप सिंह की पांच नो बॉल को भी ज़िम्मेदार बताया जा रहा है.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम ने समाचार चैनल इंडिया न्यूज़ से हुए बातचीत में भारतीय टीम की गेंदबाज़ी पर सवाल उठाए और अनुशासन की कमी की बात कही.
उन्होंने कहा, गेंदबाज़ी और अच्छी होनी चाहिए थी. अंतिम के तीन ओवर में हमने बहुत सारे रन दिए. अंतिम ओवर में शिवम मावी ने 20 रन दिए. इस पर चर्चा होनी चाहिए. लेकिन, सबसे बड़ी गलती हुई जो हमने इतने सारे नो बॉल डाले.''
''टी20 में अगर आप नो बॉल डाल रहे हैं तो इससे बड़ी गलती आप कुछ नहीं कर सकते. यही भारत ने आज किया है. नो बॉल में एक तो फ्री हिट देनी पड़ रही है. उस पर भी भारत ने 20-25 रन अतिरिक्त दिए. अनुशासन की कमी देखने को मिली.''
उन्होंने अर्शदीप सिंह की फिटनेस को लेकर भी बात की और कहा, ''अर्शदीप सिंह वैसे तो नो बॉल करते नहीं हैं. वो बहुत दिनों के बाद खेलने के लिए आ रहे थे. उनमें प्रैक्टिस की थोड़ी कमी लगी जिसके कारण उन्होंने नो बॉल डाली.''
सबा करीम ने कहा, ''बात फिर वही आती है कि जब वो खिलाड़ी फिट हो रहा है तो उसे कुछ और मैच खेलने के बाद मैदान में आना चाहिए था. ये कहना बड़ा मुश्किल है पर ऐसा सिस्टम होना चाहिए कि अगर खिलाड़ी चोटिल होने के बाद आ रहा है तो कुछ मैचों के बाद ही उसे टीम में जगह मिलनी चाहिए.''
''पहले मैच में वो बीमार हो गए थे इसलिए खेल नहीं पाए. दूसरे मैच में पहले ओवर से ही ऐसा लग रहा था कि वो उतने ज़्यादा फिट नहीं हैं. उनको फिट होने में थोड़ा समय लगेगा.''
गुरुवार को हुए इस मैच में श्रीलंका ने भारत को 16 रनों से मात दे दी.
श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 206 रन बनाए. जवाब में भारत 8 विकेट पर 190 रन ही बना सका और मैच 16 रनों से हार गया.
अर्शदीप सिंह ने अपने दो ओवर में ही पांच नो बॉल दे दिए. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में लगातार तीन नो बॉल देकर हैट्रिक बना दी.
इसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने उन्हें गेंदबाज़ी से हटा दिया. लेकिन 19वें ओवर में अर्शदीप फिर गेंदबाज़ी करने लौटे.
इस ओवर में भी उनकी एक नो बॉल पर कैच आउट हुए श्रीलंकाई खिलाड़ी दासुन शनाका को जीवनदान मिल गया. इससे हार्दिक पंड्या भी खासे निराश दिखे.
अर्शदीप ने दो ओवर में बिना विकेट लिए 37 रन दिए. इसी तरह शिवम मावी ने चार ओवर में बिना विकेट के 53 रन दिए. (bbc.com/hindi)


