खेल

अजय जडेजा ने की शिवम मावी की तारीफ़, कहा- लोग उनके लिए लड़ रहे हैं
05-Jan-2023 10:18 AM
अजय जडेजा ने की शिवम मावी की तारीफ़, कहा- लोग उनके लिए लड़ रहे हैं

 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने तेज गेंदबाज़ शिवम मावी के आत्मविश्वास और पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन की तारीफ़ की है.

वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को भारत-श्रीलंका के बीच हुए टी20 मैच में जीत के असली हीरो शिवम मावी बताए जा रहे हैं.

मावी ने बेहतरीन गेंदबाजी से हार्दिक पांड्या की कप्तानी को भी चार चांद लगा दिए. यह उनकी कप्तानी में भारत की पांचवीं जीत है.

उन्होंने चार ओवर में 22 रन पर चार विकेट लिए और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.

क्रिकबज़ के एक कार्यक्रम में अजय जडेजा ने कहा, ''कई बार युवा खिलाड़ी अपनी एक-दो गेंद पर बाउंड्री लग जाने के बाद बचाव में खेलने लगते हैं. इस बात की ख़ुशी थी कि उन्होंने ऐसा नहीं किया. वो अच्छा खेले. पिछला महीना उनके लिए अच्छा रहा. उन्हें जिस कप्तान ने चुना वो अब टीम इंडिया की कमान भी संभाल रहे हैं.''

''उनकी ज़रूरत है, इससे ये अहसास होता है. यहां लोग हैं जो उनके लिए लड़ रहे हैं. फिर वो खेलने आते हैं और चार विकेट ले लेते हैं. जब डेब्यू मैच में आप टीम में अहम भूमिका निभाते हैं तो वो यादगार दिन होता है. उन्होंने चारों ओवर में विकेट लिए थे. कप्तान में उन्हें अलग-अलग समय पर भेजने का विश्वास था. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.''

मावी को हाल ही में आईपीएल 2023 के लिए गुजरात टाइटंस ने छह करोड़ में खरीदा है. इस टीम के कप्तान भी हार्दिक पांड्या हैं.

शिवम मावी ने भारत-श्रीलंका मैच के ज़रिए अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में डेब्यू किया है. पहले ही मैच में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाज़ी दिखाई है.

उन्होंने पहले ओवर में ही श्रीलंका के निसांका का विकेट लिया था. उन्होंने दूसरे ओवर में भी दो चौके पड़ने के बाद धनंजय को कैच आउट किया था. इसके लिए उनकी काफी तारीफ़ हो रही है.

मावी अंडर-19 विश्व कप खेलकर सुर्खियों में आए थे. वह उस समय 145 किमी. की रफ़्तार से गेंद फेंकते थे. लेकिन चोट की समस्या के कारण उनकी गति में तो कमी आई है.

वह अब 135 किमी. तक की रफ़्तार से गेंद फेंक रहे हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट