खेल
ईरान की शतरंज खिलाड़ी सारा खदीम को बिना हिजाब पहने खेलने के चलते देश वापस लौटने को लेकर धमकियां मिल रही हैं.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सारा खदीम के नज़दीकी सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है.
सारा ने पिछले हफ़्ते कज़ाखस्तान में वर्ल्ड रैपिड एंड ब्लिट्ज़ चेस चैंपियनशिप में बिना हिजाब पहने हिस्सा लिया था जबकि ईरान में महिलाओं के लिए हिजाब पहनना अनिवार्य है.
सूत्र के मुताबिक़ सारा को पहले कई फ़ोन आए जिसमें उन्हें देश लौटने को लेकर चेतावनी दी गई. कुछ ने कहा कि उन्हें वापस लौटना चाहिए और उनकी 'समस्या सुलझा देंगे'.
यहां तक कि ईरान में मौजूद सारा के माता-पिता और रिश्तेदारों को भी धमकियां मिल रही हैं.
ईरान के विदेश मंत्रालय ने इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है.
अब सारा मंगलवार को स्पेन पहुंची हैं. उन्होंने इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. (bbc.com/hindi)


