खेल

पेले की अंतिम यात्रा: आंखों में आंसू लिए फैन्स कर रहे हैं अपने 'भगवान' को नमन
03-Jan-2023 10:08 PM
पेले की अंतिम यात्रा: आंखों में आंसू लिए फैन्स कर रहे हैं अपने 'भगवान' को नमन

ब्राज़ील के स्टार फ़ुटबॉल खिलाड़ी पेले को श्रद्धांजलि देने के लिए लाखों लोग उनके पुराने सैंटोस फ़ुटबॉल क्लब में जुट रहे हैं जहां उनका पार्थिव शरीर रखा हुआ था.

पार्थिव शरीर को स्टेडियम से निकल कर सैंटोस शहर की सड़कों से होते हुए परिवार के पास दफ़नाने के लिए जाएगा.

वहां मौजूद बीबीसी संवाददाता के मुताबिक, "स्टेडियम में कई लोगों की आखों में आंसू थे, कई तालियां बजा रहे हैं तो कई ज़मीन पर लेटकर अपने 'भगवान' को नमन कर रहे थे."

ब्राज़ील के नए राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा भी श्रद्धांजलि देनी पहुंचे. लूला, जिन्होंने रविवार को कार्यभार संभाला था, वो श्रद्धांजलि समारोह में पहुंचे जिसकी शुरुआत एक मिनट के मौन से हुई.

बीबीसी की फ्रांसिस मायो के मुताबिक, "ऐसा लग रहा है जैसे पूरा शहर विला बेलमीरो स्टेडियम की तरफ़ आ रहा है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट