खेल
रोनाल्डो 1773 करोड़ रुपये के क़रार पर सऊदी अरब पहुंचे
03-Jan-2023 11:16 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दुनिया के सबसे चर्चित फ़ुटबॉल खिलाड़ियों में शामिल क्रिस्टियानो रोनाल्डो मंगलवार सुबह सऊदी अरब की राजधानी रियाद पहुंचे हैं.
रोनाल्डो ने सऊदी अरब के फ़ुटबॉल क्लब अल-नसर के साथ 177 मिलियन पाउंड (1773 करोड़ रुपये) की डील साइन की है जिसके तहत रोनाल्डो अल-नसर के साथ 2025 तक रहेंगे.
रोनाल्डो का मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ क़रार ख़त्म होने के बाद उनके भविष्य को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं.
सोशल मीडिया में यहां तक लिखा जा रहा था कि ये रोनाल्डो के करियर का सूरज ढलने जैसा वक़्त है.
लेकिन सऊदी अरब के फ़ुटबॉल क्लब के साथ इतनी महंगी डील होने के बाद इन अटकलों पर कुछ समय के लिए विराम लग गया है.
रोनाल्डो के शामिल होने के बाद नौ सऊदी प्रो लीग जीत चुके इस क्लब की टीम में मज़बूती आने की संभावनाएं जताई जा रही हैं. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


