खेल

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भारत को सात रन से हराया, सिरीज़ में अजेय बढ़त
18-Dec-2022 8:47 AM
ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भारत को सात रन से हराया, सिरीज़ में अजेय बढ़त

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भारतीय महिला टीम को चौथे ट्वेंटी-20 मैच में सात रन से हरा दिया है.

इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सिरीज़ में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है.

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 188 रन बनाए. जवाब में भारत की टीम 20 ओवर में एक 181 रन ही बना सकी.

भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 46 और रिचा घोष ने 40 रन बनाए.

भारत ने सिरीज़ का दूसरा मैच जीता था. बाकी तीन मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किए हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट