खेल
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ़ पहली पारी में बनाए 404 रन
15-Dec-2022 1:42 PM
icc twitter
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 15 दिसंबर । भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे टेस्ट मैच में पहली पारी में भारत ने 404 रन बनाए. पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया. रविचंद्रन अश्विन ने अपना 13वां टेस्ट अर्धशतक लगाया और कुलदीप यादव ने 40 रन बनाए.
श्रेयस अय्यर ने 86 बनाए, उन्होंने 192 गेंदों पर 10 चौके लगाए. अश्विन ने 58 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने 113 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के लगाए. अश्विन और कुलदीप के बीच अच्छी साझेदारी हुई. इन दोनों ने 200 गेंदों का सामना करते हुए 87 रनों की साझेदारी निभाई.
मुकाबले के पहले दिन भातीय कप्तान केएल राहुल और शुभमन गिल ने ओपनिंग की. राहुल ने 54 गेंदों में 22 रन बनाए और शुभमन गिल 40 गेंदों में 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. विराट कोहली महज 1 बनाया. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


