खेल

भारत बनाम बांग्लादेश: केएल राहुल ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का फ़ैसला
14-Dec-2022 9:53 AM
भारत बनाम बांग्लादेश: केएल राहुल ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का फ़ैसला

BCCI/TWITTER


भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सिरीज़ का पहला मैच बांग्लादेश के ज़ोहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में बुधवार से शुरू हो रहा है.

भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला किया है.

उन्होंने टॉस जीत कर कहा, “हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. यह एक अच्छा विकेट लग रहा है जिस पर रन बनाए जा सकते हैं. कुछ खिलाड़ियों को चोट लगी हैं इसलिए ये बाकी खिलाड़ियों के लिए ख़ुद को साबित करने का बेहतर मौका है. हम तीन स्पिनर, दो तेज गेंदबाज और 7 बल्लेबाज के साथ मैदान में उतरे हैं.”

भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज.

बांग्लादेश टीम के प्लेइंग इलेवन: ज़ाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिक़ुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, ख़ालिद अहमद, एबादोत हुसैन.


अन्य पोस्ट