खेल

अंतर महाविद्यालयीन योग स्पर्धा में प्रगति कॉलेज के दिवाकर प्रथम
13-Dec-2022 2:33 PM
अंतर महाविद्यालयीन योग स्पर्धा में प्रगति कॉलेज के दिवाकर प्रथम

रायपुर, 13 दिसंबर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में डॉ. राधा बाई नवीन कन्या कॉलेज द्वारा आयोजित अंर्तमहाविद्यालयीन योग स्पर्धा का उद्घाटन नगर निगम के सभापति श्री प्रमोद दुबे द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों ने इस प्रतिस्पर्धा में भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में प्रगति कॉलेज के दिवाकर सिंह ने पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रगति कॉलेज के दिवाकर सिंह ने अभी हॉल ही में संम्पन हुए 36वीं सीनियर नेशनल गेम्स अहमदाबाद (गुजरात) 2022 में योगासाना में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्तव आर्टिस्टिक पेयर इवेंट में किया था। अंतर महाविद्यालयीन योग प्रतियोगिता में महिला वर्ग में मिनाक्षी चन्द्राकर पं. रविवशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की प्रथम स्थान पर रही।    

इस आयोजन में विभिन्न महाविद्यालयों के क्रीड़ाधिकारी श्री रविन्द्र मिश्रा, श्री रामानंद यदु, श्री प्रमोद मेने, श्री रूपेंद्र सिंह चौहान, श्री देवाशीष हाजरा, श्री विकास शाह, श्री कर्मिष्ठ संभंरकर, श्री प्यारेलाल साहू, श्रीमति रिन्कु तिवारी, आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट