खेल

रोनाल्डो के लिए कोहली ने लिखी भावुक पोस्ट, कही ये बात
12-Dec-2022 10:37 AM
रोनाल्डो के लिए कोहली ने लिखी भावुक पोस्ट, कही ये बात

क़तर में चल रहे फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप में पुर्तगाल मोरक्को से क्वॉर्टर फ़ाइनल मुक़ाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया है.

एक तरफ़ जहाँ लोग मोरक्को की जीत का जश्न मना रहे हैं, वहीं बड़ी तादाद में प्रशंसक पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए समर्थन और संवेदना ज़ाहिर कर रहे हैं.

स्टार भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली ने भी रोनाल्डो के लिए एक भावुक पोस्ट लिखी है.

विराट कोहली ने लिखा है, “कोई ट्रॉफ़ी और टाइटल आपसे वो नहीं छीन सकता जो आप ने इस खेल के लिए और दुनियाभर में खेल के फैंस को दिए हैं. कोई भी टाइटल यह नहीं बता सकता कि आपने लोगों के जीवन पर क्या असर डाला है और जब मैं और दुनिया भर के कई लोग आपको खेलते हुए देखते हैं तो क्या महसूस करते है."

"ये ईश्वर से मिला हुआ तोहफ़ा है. ये एक आशीर्वाद की तरह है, जब भी आप मैदान पर आते हैं, आप कठिन परिश्रम और समर्पण का प्रतीक बन जाते है. आप किसी भी खिलाड़ी के लिए एक प्रेरणा हैं. मेरे लिए आप सर्वश्रेष्ठ हैं.”

पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ़ एक गोल किया वो भी ग्रुप एच के मैच में घाना के खिलाफ़. ये गोल भी पेनल्टी शूट से था.

रोनाल्डो अपनी टीम को विश्व कप विजेता नहीं बना सके और माना जा रहा है कि 36 साल के स्टार स्ट्राइकर का ये आख़िरी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट होगा.

पुर्तगाल की टीम की आलोचना की जा रही है क्योंकि स्विट्ज़रलैंड के ख़िलाफ़ मैच में रोनाल्डो को बेंच पर बिठाए रखा गया. यहां तक की क्वॉर्टर फ़ाइनल में मोरक्को के ख़िलाफ़ भी वह फ़र्स्ट-हाफ़ में नहीं खेले बल्कि सेकेंड हाफ़ में उन्हें मैदान में उतारा गया.

जब पुर्तगाल हारी तो रोनाल्डो मैदान पर भावुक नज़र आए. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट