खेल

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज़ को 419 रन के रिकॉर्ड अंतर से हराया
11-Dec-2022 1:05 PM
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज़ को 419 रन के रिकॉर्ड अंतर से हराया

ऑस्ट्रेलिया, 11 दिसंबर । ऑस्ट्रेलिया के एडीलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने वेस्ट इंडीज़ को 419 रन से हरा दिया है.

इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने ये सिरीज 2-0 से जीत ली है.

वेस्ट इंडीज़ की रिकॉर्ड मार्जिन से ये हार हुई है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में रनों के अंतर के लिहाज से ये नौवीं सबसे बड़ी हार है.

ऑस्ट्रेलिया के 497 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करती हुई मेहमान टीम मैच के आख़िरी दिन पहले सत्र में 77 रन पर ही सिमट गई.

दूसरी पारी में वेस्ट इंडीज़ की ओर से टी चंद्रपॉल ने महज 17 रन बनाए जो मेहमान टीम की ओर से सबसे बड़ा स्कोर था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट